मनमर्जी की पार्किंग से लग रहा है जाम, अन्य वाहनधारक परेशान -पुलिस बेबस नही होती सीधी कारवाई
नाहन,22 जनवरी:शहर के विभिन्न हिस्सों समेत मॉल रोड पर खरीदारी करने वाले लोगों द्वारा मनमर्जी से दुकानों के आगे पार्किंग कर लेने से लगातार जाम लग रहा है। इस मामले में पुलिस व होमगार्ड के जवान केवल मशक्कत करते नजर आते हैं लेकिन दाएं बाएं अवैध रूप से वाहन पार्क करने में नए वाहन धारक बाज नहीं आ रहे हैं। जवानों द्वारा दूर खड़े होकर बजाए जाने वाली सीटियों का कोई असर इन बेलाम वाहनधारकों पर नहीं पड़ रहा है। इसका खमियाजा अन्य वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि प्रात:काल से ही जाम लगता है। उधर शहर के प्रमुख बाजार में भी वाहनों की आवाजाही अदालत के प्रतिबंध के बावजूद आज तक थमी नही। जबकि बाजार के प्रवेश द्वार पर प्रवेश निषेध के आदेशों चस्पा है। शाम के वक्त भीड़भाड़ के समय बहुत सारे दुकानदार हिंदू आश्रम रोड से वाहन लाने में गुरेज नहीं करते जो कि बड़ा चौक से छोटा चौंक तक आ जाते जिन पर सिस्टम कर बस नही चलता। ऐसे में पैदल चलने वालों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में डीसी सिरमौर आर.के.गौतम ने कहा कि पुलिस को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा यकीनी बनी रह सके। डीसी ने कहा कि पूर्व शहर के प्रमुख सड़क पर पर यातायात बहाल रखने के लिए दाएं बाएं होने वाली हाईडल पार्किंग का रोकना पुलिस की जिम्मेदारी बनती है। इस मामले में आदेश दिए गए है।