मतदान के पश्चात स्टेट लेवल क्लीयरिंग सेंटर में पोस्टल बैलट का पुनः आदान-प्रदान
अक़्स न्यूज लाइन, शिमला --0 2 जून
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आईटीआई चौड़ा मैदान में पोस्टल बैलट के आदान-प्रदान के लिए बनाये गये स्टेट लेवल क्लीयरिंग सेंटर में मतदान पश्चात आज सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलट का पुनः आदान प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने पोस्टल बैलट के आदान-प्रदान के लिये सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राधिकृत नोडल अधिकारियों व सहायक नोडल अधिकारियों से आदान-प्रदान प्रक्रिया की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि 22 मई को आईटीआई चौड़ा मैदान में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलट का आदान प्रदान किया गया और 28 मई को सभी विधानसभा क्षेत्रों के शेष पोस्टल बैलट का आदान प्रदान किया गया था।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी 4-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कीर्ति चंदेल, प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिंदर शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।