मकर सक्रांति पर हरिपुरधार के मां भंगाइनी में 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, गिरिपार के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 14 जनवरी
हरिपुरधार के मां भंगाइनी में 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब आदि राज्यों से सैकडो की संख्या में श्रद्धालु हरिपुरधार पहुंचे। हरिपुरधार बाजार में दिनभर बहानों की भारी भीड़ रही जिसके कारण लोगो को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा पर्व पौष त्योहार एक दिन पहले ही शनिवार को सम्पन हुआ है। क्षेत्र के जो लोग देश विदेश व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में नौकरी व अन्य कार्य करते है इस त्योहार को मनाने के लिए वह सभी लोग अपने घर आए थे।
त्योहार खत्म होने के बाद लोग अपने कुलिष्ठ देवते के दर्शन के लिए अपने गांव के मंदिरों में पहुंचे। अधिकतर लोग नोकरी व अन्य पेशे के सिलसिले में 6 महीने व एक वर्ष तक गांव से बहार रहते है। लंबे समय बाद जब वह लोग घर आते है तो अपने कुलीष्ठ देवते की पूजा अर्चना जरूर करते है। इस लिए मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर गांव के मंदिरों में भी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रहती है।
द्रविल, गेलियो व नैनीधार में भी उमड़ी भीड़
गिरिपार क्षेत्र के द्रबील में महासु मंदिर, नैनीधार के शिव मंदिर, बड़ोल के बिजाई माता मंदिर, पंजाह के कुचियाट मंदिर, गेलियों व रनवा गांव के शिरगुल मंदिरो के अलावा गिरिपार क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। वर्ष में दो बार ही संक्रांति पर क्षेत्र के मंदिरों में भारी भीड़ जुटती है। सबसे अधिक भीड़ मकर संक्रांति पर जुटती है जबकि वैशाखी की संक्रांति पर भी क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटती है।