राज्य सहकारी बैंक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में पीजी कॉलेज में लगाया शिविर

राज्य सहकारी बैंक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में पीजी कॉलेज में लगाया शिविर

नाहन,29 दिसंबर :राज्य सहकारी बैंक शाखा नाहन द्वारा पीजी कॉलेज में नाबार्ड के सौजन्य से यहां के छात्रों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करने के लिए एक डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया किया गया। शिविर में बैंक के सहायक प्रबन्धक विशाल तोमर ने छात्रों को बैंक की विभिन्नएम.एम.एस.वाई,पीएमजीइपी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ   ऑन लाइन बुकिंग, एटीएम व यूपीआई के उपयोग के बारे में बताया गया है। उन्होने बताया कि बैंक की एफडीआर स्कीम पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 7:90 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। शिविर में कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रेम भारद्वाज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।