अक्स न्यूज लाइन मंडी, 24 जुलाई :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री 24 जुलाई, 2025 को दोपहर बाद गोहर पहुंचेंगे और अटल आदर्श विद्यालय गोहर (गुडाहरी) का दौरा करेंगे। उनका रात्रि ठहराव थुनाग में होगा।
25 जुलाई, 2025 को राजस्व मंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित भुलाह, शोढाधार, रियाड़ा इत्यादि का दौरा करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वे थुनाग में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सराज एवं नाचन विधानसभा क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा के उपरांत चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत वे धर्मपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका रात्रि ठहराव धर्मपुर में होगा।
जगत सिंह नेगी 26 जुलाई, 2025 को प्रातः धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र में आपदा के उपरांत चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वे हि.प्र. शिवा परियोजना के क्लस्टर बही में पौधरोपण कार्य की शुरूआत करेंगे। इसके उपरांत राजस्व मंत्री शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।