मंडी-कुल्लू एनएच पर 5 मील के पास दरका पहाड़, प्रशासन ने डायवर्ट किया यातायात
अक्स न्यूज लाइन -- मंडी , 12 अप्रैल 2023
हिमाचल के मंडी जिला के पंडोह स्थित 5 मील में पहाड़ दरकने से मंडी-कुल्लू एनएच पूरी तरह बंद हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बुधवार सुबह से जेसीबी हाईवे बहाल करने में जुटी हैं। रात 9 बजे से बंद एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही
जब तक दोबारा हाईवे शुरू नहीं होता तब तक ट्रैफिक वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा और पंडोह-चैलचौक-डडोर की ओर डायवर्ट किया गया है। फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि जिस जगह पर पहाड़ दरका था, वहां से मशीनरी को पहले से ही हटा दिया गया था।
अन्यथा हादसा भयंकर हो सकता था। एनएच पर वन वे ट्रैफिक बहाल हो चुका है। जबकि राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। दोपहर बाद तक पूरी तरह बहाल होने की संभावना है।
बता दें कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते पंडोह के पास बरसात में भी लगातार एनएच बंद होता आ रहा था। जबकि अब साफ मौसम में भी यहां पहाड़ दरकने लगा है। फोरलेन का लगभग 30 फीसदी कार्य अभी तक शेष बचा है।