सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव आठलबर के लिए बनने वाली सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के  गाँव आठलबर के लिए बनने वाली सड़क का विधायक ने  किया  भूमि पूजन
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 31 जनवरी : 
सुजान पुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने आज अठलबर गांव के लिए निर्मित होने वाली सड़क के लिए भूमि पूजन किया।
विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से कई वर्ष कहे या सदीयों कि समस्या लेकिन यह समस्या काफ़ी बड़ी समस्या थी। जिसे मैं भी कई वर्षो से देखता आ रहा हूँ कि इस गाँव की आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली लेकिन मैंने चुनावी वेला में कहा था कि जब मैं विधायक बनूंगा तब आपकी सड़क शट प्रतिशत बनेगी और अब मैं आऊंगा तब ही ज़ब सड़क के कार्य शुरु होगा और आज 837.18 लाख रु से बनने जा रहे बाकर खड़ से गाँव ठलबर  सड़क का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया।