भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जेबीटी के 10 पदों की भर्ती
अक्स न्यूज लाइन .. बिलासपुर, 29 नवम्बर
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुरजीत राव ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला कुल्लू के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जे०बी०टी०) के 10 पदों की (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों ) अनुबंध आधार पर भर्ती की जा रही है। जिसकी काउंसलिंग/दस्तावेजों की जाँच पड़ताल 11 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:30 AM बजे उप निदेशक प्रा० शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में होगी। इस चयन प्रक्रिया मे वह अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे०बी०टी० टेट) पास किया हो। इस संदर्भ मे पात्र अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार उप निदेशक प्रा० शिक्षा कुल्लू जिला कुल्लू के कार्यालय मे प्रातः: 10.30 बजे काउंसलिंग / दस्तावेजों की जाँच पड़ताल हेतु उपस्थित हो ।
अनारक्षित वर्ग में सामान्य श्रेणी के 5 पद,अनुसूचित जाति 2 पद, ओबीसी के 2 पद है जिन के लिए 31 दिसम्बर 2014 बैच तक के पासआउट पात्र हैं ,
वहीं अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए है , जिसके लिए 31 दिसम्बर 2017 बैच तक के पास आउट पात्र हैं।
कुल पद 10 है, (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित) पदों की संख्या 10 (दस) है। यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त काउंसलिंग मे वही अभ्यर्थी उपस्थित हो जिसका श्रेणी , बैच/ सत्र का वर्ष उपरोक्त हो तथा उक्त काउंसलिंग मे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करते हो शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अभ्यर्थी निम्न प्रमाण पत्र भी साथ लाए ।जिनमे दसवीं एवं 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र ,
,आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र जिनमे जेबीटी/ईईटी/स्पेशल एजुकेटर आदि
, शैक्षिक योग्यता परीक्षा जेबीटी व टेट प्रमाणपत्र ,अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया हो, हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया
, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो , रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र , चरित्र प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया, हि० प्र० सैनिक कल्याण बोर्ड से संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र ,नान रेहबिलिटेटिड प्रमाणपत्र जोकि सैनिक कल्याण बोर्ड से संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी किया गया हो
और सेना से डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति शामिल हैं।