अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 मई :
सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने ईडी गठबंधन नेताओं के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लोकप्रियता से प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जो समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है उसे ईडी गठबंधन के नेता घबराए हुए हैं और अनाब शनाब बयान बाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा ईडी गठबंधन के नेताओं का यह कहना कि केंद्र सरकार ने आम जनता की अनदेखी की है यह तथ्यों से परे है और यह साफ तौर पर देखने को मिला है कि 10 साल के कुशल कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और कई योजनाएं देश हित में शुरू की गई है जिसका आज देश प्रदेश की जनता जमीन स्तर पर लाभ उठा रही है । उन्होंने कहा कि किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर हर किसान को लाभ पहुंचाया है और सालाना ₹6000 की राशि सीधी किसानों के खाते में आती है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिन भी लोकसभा सीटों पर भाजपा के सांसद हैं उन तमाम सांसदों ने केंद्र सरकार के सहयोग से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए हैं और यही कारण है कि आज भी भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को इन चुनाव में मिल रहा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था और हर कोई देश को भारत को आंखें दिखाता था मगर आज भारत देश की पांचवी मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बन गया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी देश मजबूत हुआ है।
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि ईडी गठबंधन से जुड़े इन नेताओं को सिरमौर जिला में यह भी बताना चाहिए कि पिछले 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की सूक्खु सरकार ने जिला सिरमौर के लिए क्या किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में सिरमौर जिला में दर्जनों की संख्या में सिर्फ संस्थानो को बंद किया गया है और विकास का कोई भी कार्य यह सरकार यहाँ नहीं कर पाई है। जिला के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 75 संस्थान मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेताओं ने बंद करवा दिए इसका जबाव भी इन नेताओं को देना चाहिए।