बोहलियों के जमा दो स्कूल में बाल दिवस के मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम

बोहलियों के जमा दो स्कूल में बाल दिवस के मौके  पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम

नाहन,14 नवंबर : नेशनल हाईवे पर स्थित गांव बोहलियों के जमा दो स्कूल में सोमवार को बाल दिवस के मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूली छात्र व छात्रों ने बढ़-चढ़कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाषण नृत्य, एकल गान, समूह गान व स्लोगन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । भाषण प्रतियोगिता में महक,निहारिका, आलिया व दीक्षा क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में आलिया,जागृति,वंशिका व काजल,हीना,कविता दीपिका क्रमश:क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे। एकल गान में कोमल,कविता व वाशु  क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे। समूहगान में अन्नया ग्रुप,आलिया ग्रुप व देविका ग्रुप के साथ अन्य क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल  भावना साथी ने स्कूली छात्रों को बाल दिवस के मौके पर अपना संदेश दिया। उन्होने कहा कि 
 ऐसे आयोजनों में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमें अक्सर शिरकत करनी चाहिए जिससे उनका बौद्धिक विकास हो सके। कार्यक्रम में अध्यापक मंजू ,अर्चना, दीपा, अनीषा, कविता,रेणु,सुधा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।