बेटियां होती है अनमोल..... नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार, बनाया रिकार्ड....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 26 मार्च :
बेटियां होती ही अनमोल है, लगन और कुछ कर गुजरने के इरादे नाहन शहर की काजल चौधरी ने आरिक्षत श्रेणी में होने बावाजूद भी एक नही अपितू एक के बाद एक चार बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आकर आज उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई ही जो एक हार के बाद निराश जाते हैं। काजल चौधरी ने एक के बाद एक चार बड़े स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रिकार्ड बनाया है।
कबिले जिक्र है कि आरक्षित श्रेणी में होने के बावजूद काजल इसका लाभ न उठाते हुए सभी परीक्षाएं सामान्य श्रेणी में पास की है। काजल अब एम्म ऋषिकेश में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी। इससे पहले उन्होंने मई 2024 में मिलिट्री नर्सिग लेफ्टिनेट की परीक्षा पास की थी। बड़े स्तर की परीक्षा पास करने के बाद परिवार व संबधियों ने सेवाएं देने के करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन काजल सपना एम्स में सेवाएं देने का था। जिसके बाद उन्होंने इस पद पर ज्वाईनिंग नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत जारी रखी।
इस बीच उन्होंने इएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उतीर्ण की। फिर एसजेपीजीआई लखनऊ में भी नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास की। जिसके 30 मार्च को ज्वाईनिंग है। इसी दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भी नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उतीर्ण कर रिकार्ड बना दिया। इस पद पर ज्वाईनिंग भी ले ली है। काजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से की। जिसके बाद डाण् वाईएस परमार स्नात्कोत्तर महाविद्यालय से पढ़ाई की और इस दौरान उनका चयन एम्स नर्सिंग भुवनेश्वरए उडिसा के लिए हुआ। यहां से उन्होंने 4 साल की बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई की।