बिंदल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो की मांगों का समर्थन किया।

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 04 मार्च :
जिला मुख्यालय में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को उचित ठहराते हुए मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि पटवारी और कानूनगो को जिला कैडर से स्टेट कैडर करने से न तो राजस्व विभाग को, न जनता को और न ही कर्मचारियों को कोई लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल अपनी जिद पर अड़ी हुई है और इस फैसले को लागू करने का कोई ठोस आधार नहीं है।
राजीव बिंदल ने जोर देकर कहा कि हड़ताल के कारण प्रदेश में लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें पटवारी और कानूनगो से संबंधित दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए ताकि आम जनता को हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक विचार करना चाहिए ताकि इस समस्या जल्द हल हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो इससे जनता और प्रशासन दोनों को भारी असुविधा हो सकती है।