बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत , दो हुए घायल,भावावैली के मुसरिंग में हुआ हादसा

बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत , दो हुए घायल,भावावैली के मुसरिंग में हुआ हादसा

अक़्स न्यूज लाइन, किन्नौर --11 मार्च 

किन्नौर की भावावैली के मुसरिंग में आए एक बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों के घायल होने की सुचना है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारियों और पुलिस की  टीम ने मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लिया। घायल एक मजदूर ने पीएचसी कटगांव में मौत हो गई। 
 

पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार निर्माणाधीन निजी कंपनी के सभी मजदूर दोपहर का भोजन कर रहे थे कि अचानक मौके पर  बर्फीला तूफान आ गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार मजदूर सीमन किंडो व विरयां उराव कूचा टोले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रतन लाल कूचा टोले  झारखंड ने कटगांव पीएचसी में दम तोड़ा।  एक अन्य घायल मजदूर कृष्ण को आनी से रामपुर रेफर किया गया है। चंद्र नाथ झारखंड का पीएचसी कटगांव में इलाज चल रहा है।