नाहन : बनकला पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी, विधायक ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
नाहन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बनकला में आज विकास कार्यों को नई गति मिली। विधायक श्री अजय सोलंकी द्वारा एक ही दिन में क्षेत्र में शिक्षा एवं संपर्क मार्गों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कून गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया गया। साथ ही मक्कड़वाली खड्ड से माध्यमिक पाठशाला कून तक 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया, जो ₹40 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 3 नए कमरों तथा 2 शौचालयों के निर्माण की घोषणा भी की गई।
इसके अतिरिक्त पंचायत बनकला के अंतर्गत भूड़पुर से प्राथमिक पाठशाला भूड़पुर तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। यह सड़क ₹90 लाख की लागत से निर्मित होगी, जिससे क्षेत्रवासियों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं और जनहित से जुड़े ऐसे कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, रामस्वरूप, प्रताप, संजीव शर्मा, राय सिंह, राजेश, रामगोपाल, कश्मीर, संदीप, कुलदीप, अमर सिंह, शौकीन चंद, जयकिशोर, सोहन लाल, जगदीश चंद, राजकुमार, कमल कुमार, हितेश, ग्राम पंचायत प्रधान रजनी देवी, एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी, राम आसरा, मेहर चंद, सुरेश चंद, मोहर सिंह, धनी राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।




