मंडी में 51वीं अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

मंडी में 51वीं अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 सितम्बर : 
 मंडी के पड्डल मैदान में 51वीं अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई। प्रतियोगिता में बाहरी प्रदेशों सहित कुल आठ टीमेें राजस्थान पुलिस, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, परम फुटबाल क्लब जम्मू, शिमला फुटबाल क्लब, पंजाब फुटबाल क्लब चंडीगढ़, ट्रम्फ फुटबाल क्लब मंडी, डीएफए मंडी, वाईएफसी खड्ड ऊना भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच पंजाब फुटबाल क्लब चंडीगढ़ और वाईएफसी खड्ड ऊना के बीच खेला गया।

उपायुक्त ने  खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में बहुत उम्दा टीमें भाग लेने के लिए यहां आई हैं। यहां पांच दिन बहुत अच्छा खेल देखने को मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों विशेषकर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वह इस प्रतियोगिता को देखने के लिए जरूर आएं। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त मंडी का संदेश देेने के लिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों सहित टीम सदस्यों, आयोजकों और अन्य लोगों को परिवार, समाज और राष्ट्र को नशे की बुराइयों से मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करने की शपथ भी दिलाई।  

 आयोजन समिति के सचिव ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों को‌ बढ़ावा देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को‌ सकारात्मक गतिविधियों की ओर अग्रसर करना हैं। उन्होेंने बताया कि प्रतियोगिता को भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, सतलुज जल विद्युत निगम, हिमाचल पर्यटन निगम और एनटीपीसी ने प्रायोजित किया है।

      इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी समीर, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन गुलेरिया, मुख्य प्रबंधक एलआईसी देशराज ठाकुर, प्रबंधक एलआईसी सोनम अंगरूप, ऑल इंडिया हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी के वाइस चेयरमैन केएम. तिवारी, सदस्य पी.एन.सैणी, डॉ ऋषभ उपस्थित रहे।