ज़िलास्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में ए वी एन स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा

ज़िलास्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में ए वी एन स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा

  अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 9  नवम्बर
हिमकॉस्ट और शिक्षा विभाग शिमला और उच्च शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ज़िलास्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों  ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करके अपना वर्चस्व कायम रखा ,

विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार बाल विज्ञान कोंग्रेस की विभिन्न स्परधाओं में से अधिकांश में उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीते .विज्ञान प्रोजैक्ट रिपोर्ट में सीनियर वर्ग में .विदिशा सोलंकी और अंजली तथा जूनियर वर्ग में ऊर्वशी और अवनी .ने टॉप आठ प्रोजैक्ट में अपना  स्थान बनाया और यह विद्यार्थी  राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ,विज्ञान एकांकी में .पवन ,आकाश ,विवेक ,आदित्य और वैभव अत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ये विद्यार्थी भी आगे राज्यस्तर पर बाल विज्ञान कोंग्रेस में भाग लेंगे ,

गणित ऑलीपियाड़ में सीनियर वर्ग में दिव्यांश ने तीसरा और जूनियर वर्ग में साधना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ,प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में देवांस और परिक्षित ने तीसरा स्थान , सीनियर वर्ग में अनुज और अंकित ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर सैकैंडरी वर्ग में आयुष और निवेदिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया  ,

बाल विज्ञान कोंग्रेस में अक्षत , मन्नत, मानसी और अनन्या का भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन रहा , गाइड अध्यापकों के रूप में डॉ.श्रीकांत ,पंकज गुप्ता ,सुनिता कांत ,अर्जुंन सिंह ,आशा कश्यप , लक्ष्मी रावत , मौ क्युम ,नन्दलाल शर्मा , प्रियंका पुंडीर ,सौरभ कुमार ,गुंजन ,और वर्षा ने विद्यार्थियों का कुशल निर्देशन किया ,