प्रधान मन्त्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत्त हिमाचल प्रदेश में 16264 करोड़ के ऋण बितरित किये गए.....संसद में राज्य सभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया ....
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला , 03 अगस्त - 2023
हिमाचल प्रदेश में प्रधान मन्त्री मुद्रा योजना के शुरू होने से 30 जून 2023 तक 9 . 0 4 लाख लाभार्थिओं को 16264 करोड़ के ऋण बितरित किये गए हैं जिसमे से 2 ,071 करोड़ के ऋण 2 . 88 लाख महिला उद्यमियों को प्रदान किये गए /
केन्द्रीय बित राज्य मन्त्री श्री भागवत कराड ने की प्रधान मन्त्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 01.04.2016 से 30.06.2023 तक बिलासपुर जिला में 60,829 लाभार्थिओं को 779 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 13,686 महिला उद्यमियों को 105 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए / इस अबधि के दौरान जिला बार ब्यौरा देते हुए उन्होंने सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की
चम्बा जिला में 26608 लाभार्थिओं को 708 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 5,022 महिला उद्यमियों को 60 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए / हमीरपुर जिला में 60,062 लाभार्थिओं को 1,166 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 15,716 महिला उद्यमियों को 155 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
काँगड़ा जिला में 1,79,177 लाभार्थिओं को 2,777 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 78,343 महिला उद्यमियों को 435 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
किन्नौर जिला में 10,866 लाभार्थिओं को 235 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 3,804 महिला उद्यमियों को 34 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
कुल्लू जिला में 37,979 लाभार्थिओं को 1,032 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 8,370 महिला उद्यमियों को 107 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
लाहौल स्पीति जिला में 3,127 लाभार्थिओं को 84 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 437 महिला उद्यमियों को 7 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
मण्डी जिला में 77,796 लाभार्थिओं को 1,573 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 18,678 महिला उद्यमियों को 165 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
शिमला जिला में 74,645 लाभार्थिओं को 1,909 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 16,009 महिला उद्यमियों को 189 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
सिरमौर जिला में 76,937 लाभार्थिओं को 823 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 28,074 महिला उद्यमियों को 138 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
सोलन जिला में 71,137 लाभार्थिओं को 1,462 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 24,582 महिला उद्यमियों को 183 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /
ऊना जिला में 1,02,543 लाभार्थिओं को 1,260 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गए जिसमे से 47,960 महिला उद्यमियों को 237 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए /