प्रधान मन्त्री आबास योजना शहरी के अन्तर्गत अब तक प्रदेश को कुल 241 . 08 करोड़ रूपये की धनराशि जारी .......केन्द्रीय आवास मन्त्री श्हरदीप पुरी ने बताया
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला, 31 मार्च 2023
केन्द्रीय आवास मन्त्री श्री हरदीप पुरी ने राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत योजना लागू होने के बाद अब तक हिमाचल प्रदेश को कुल 241 . 08 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है /
उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत बर्ष 20 20 -21 , बर्ष 2021 -22 और बर्ष 2022 -23 के दौरान 32.81 करोड़ , 47.04 करोड़ और 6.31 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई /
उन्होंने बताया की राज्य में प्रधान मंत्री शहरी आबास योजना के अन्तर्गत परियोजना शुरू होने के बाद अब तक हिमाचल प्रदेश की कुल 364 परियोजनाओं के अन्तर्गत 13249 आबास इकाइयाँ स्वीकृत की गई हैं /
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री शहरी आबास योजना के अन्तर्गत परियोजना शुरू होने के बाद अब तक बिलासपुर जिला की 36 परियोजनाओं के अन्तर्गत 1093 आबास , चम्बा जिला की 22 परियोजनाओं के अन्तर्गत 672 आबास , हमीरपुर जिला की 31 परियोजनाओं के अन्तर्गत 490 आबास, काँगड़ा जिला की 46 परियोजनाओं के अन्तर्गत 2532 आबास, कुल्लू जिला की 14 परियोजनाओं के अन्तर्गत 444 आबास, मण्डी जिला की 4 6 परियोजनाओं के अन्तर्गत 2011 आबास, शिमला जिला की 45 परियोजनाओं के अन्तर्गत 1517 आबास, सिरमौर जिला की 17 परियोजनाओं के अन्तर्गत 878 आबास, सोलन जिला की 32 परियोजनाओं के अन्तर्गत 1403 आबास, ऊना जिला की 75 परियोजनाओं के अन्तर्गत 2209 आबास स्वीकृत किये गए हैं /
उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत बर्ष 20 20 -21 , बर्ष 2021 -22 और बर्ष 2022 -23 के दौरान राज्य में क्रमश 2394 आबास इकाइयाँ , 2892 आबास इकाइयाँ और 1307 आबास इकाइयाँ स्बीकृत की गयी
केन्द्रीय आबास मन्त्री श्री हरदीप पूरी ने राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार को बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत बर्ष 2020 -21 के दौरान बिलासपुर जिला में 176 आबास इकाइयाँ ,चम्बा जिला में 109 आबास इकाइयाँ , हमीरपुर जिला में 63 आबास इकाइयाँ , काँगड़ा जिला में 494 आबास इकाइयाँ , कुल्लू जिला में 6 आबास इकाइयाँ , मण्डी जिला में 320 आबास इकाइयाँ ,, शिमला जिला में 434 आबास इकाइयाँ , सिरमौर जिला में 253 आबास इकाइयाँ , सोलन जिला में 340 आबास इकाइयाँ , ऊना जिला में 199 आबास इकाइयाँ ,स्बीकृत की गयी /
प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत बर्ष 2021 -22 के दौरान बिलासपुर जिला में 222 आबास इकाइयाँ ,चम्बा जिला में 78 आबास इकाइयाँ , हमीरपुर जिला में 88 आबास इकाइयाँ , काँगड़ा जिला में 620 आबास इकाइयाँ , कुल्लू जिला में 221 आबास इकाइयाँ , मण्डी जिला में 324 आबास इकाइयाँ ,, शिमला जिला में 225 आबास इकाइयाँ , सिरमौर जिला में 189 आबास इकाइयाँ , सोलन जिला में 288 आबास इकाइयाँ ,, , ऊना जिला में 637 आबास इकाइयाँ ,स्बीकृत की गयी /
प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत बर्ष 2022 -23 के दौरान बिलासपुर जिला में 123 आबास इकाइयाँ ,चम्बा जिला में 51 आबास इकाइयाँ , हमीरपुर जिला में 28 आबास इकाइयाँ , काँगड़ा जिला में 209 आबास इकाइयाँ , कुल्लू जिला में 65 आबास इकाइयाँ , मण्डी जिला में 280 आबास इकाइयाँ ,, शिमला जिला में 185 आबास इकाइयाँ , सिरमौर जिला में 73 आबास इकाइयाँ , सोलन जिला में 195 आबास इकाइयाँ , ऊना जिला में 98 आबास इकाइयाँ ,स्बीकृत की गयी /
केन्द्रीय आबास मन्त्री श्री हरदीप पूरी ने राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार को बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत राज्य में 8863 आवास निर्मित किये गए जबकि 12880 आवास निर्माणाधीन है / उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री आबास योजना( शहरी ) के अन्तर्गत जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में अब तक इस योजना के अंतर्गत कोई धनराशि स्बीकृत नहीं की और न ही कोई आबासीय इकाई स्बीकृत की गई है