पेयजल संकट के बीच आईपीएच विभाग ने 10 लाख लीटर पानी किया लिफ्ट.. शुक्रवार सुबह कुछ वार्ड में सप्लाई दी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 सितम्बर :
शहर में पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति का संकट झेल रहे लोगों को अब कुछ राहत मिलेगी बीती रात खैरी उठाऊ पेयजल योजना ने सही तरह से काम किया और करीब 10 लाख लीटर पानी सफलतापूर्वक लिफ्ट किया गया। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता देवाआनंद पुंडीर ने बताया कि पानी उठाने की प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि स्कीम पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और यह दोबारा बाधित न हो।
शुक्रवार सुबह कुछ वार्ड में पानी की सप्लाई दी गई है, जबकि शाम तक कोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्य टैंक से अन्य भंडारण टैंकों में भी पानी पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर में आपूर्ति बहाल की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते से गिरी उठाऊ पेयजलयोजना ठप रहने के कारण शहर में गंभीर जल संकट पैदा हो गया था। विभाग लगातार कोशिशों में जुटा रहा, लेकिन बार-बार प्राकृतिक बाधाओं ने काम रोक दिया। इस बीच लोगों को टैंकरों और पानी की बचत के सहारे गुजर-बसर करनी पड़ी।
दशकों पुरानी खैरी उठाऊ योजना गुरुवार को उम्मीद की किरण साबित हुई थी। सुबह इसे कुछ घंटों के लिए चलाया गया ताकि तकनीकी स्थिति परखी जा सके। शुक्रवार तड़के राहत भरी खबर आई कि रातभर संचालन में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई।
मीडिया से बातचीत में अधिशासी अभियंता देवाआनंद पुंडीर ने कहा कि फिलहाल योजना सही तरीके से चल रही है। उन्होंने अनुमान जताया कि अगले कुछ समय तक शहर में एक दिन व दो दिन छोड़कर ही सप्लाई दी जा सकेगी। हालांकि सामान्य स्थिति बहाल होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।