राज्यपाल ने शिक्षा दिवस पर शिक्षकों को प्रदान किए राज्य पुरस्कार

अक्स न्यूज लाइन शिमला 5 सितंबर :
शिक्षक दिवस पर आज पीटर हॉफ, शिमला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने 19 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार तथा एक शिक्षक को वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के 19 शिक्षकों को भी पहली बार राज्य पुरस्कार और उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
राज्यपाल ने सभी पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी निष्ठा और समर्पण से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को जीवनदायी माना गया है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षण केवल पेशा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का पवित्र दायित्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक ही सशक्त भारत की नींव हैं।
राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भारतीय ज्ञान परंपरा, मूल्यों, नवाचार और अनुसंधान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आधुनिक समय में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, श्री शुक्ल ने कहा, “आज, शिक्षकों को कक्षाओं से आगे बढ़कर नवाचार को अपनाना होगा और छात्रों को संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना होगा।” उन्होंने कहा कि जो शिक्षा देकर बच्चे के जीवन को पोषित करता है वहीं सच्चा गुरु है और भारतीय परम्परा में गुरु की प्रधानता परमात्मा से बड़ी है। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षकों का स्मरण करना चाहिए। उनकी शिक्षा याद आएंगी तो जीवन निश्चित तौर पर उन्नता होगा। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक ही अपने परिवार और परिस्थितियों की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के लिए हिमाचल प्रदेश की प्रशंसा की तथा कहा कि राज्य ने नवीनतम परख 2025 सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है, जो सीखने के परिणामों में गुणात्मक सुधार को दर्शाता है।
उन्होंने शिक्षकों से “नशा मुक्त हिमाचल” अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और युवाओं को नशे से दूर रखने का आग्रह किया। साथ ही, हिमालयी क्षेत्र में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त अभियान मेरा व्यक्तिगत नहीं है। यह अभियान प्रदेश बचाने का है। हम सबके सामुहिक प्रयासों से ही नशे से युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि पंचायतों की अग्रिम पहल को देखते हुए अब हमारे राजनीति प्रतिनिधि भी अभियान चलाने लगे हैं और मुझे भी उसमें शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सुरम्य प्रदेश है जहां देश-दुनिया से लोग प्राकृतिक सुंदरता को देखने आते हैं। उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण का विषय हम सबका है और उसका संरक्षण करना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा, ‘‘आज जो परिस्थितियां हमने उत्पन्न कर दी हैं उसपर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय की टिप्पणी हम सबके लिए सतर्क होने का संकेत है। ’’
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान के पथप्रदर्शक होते हैं, बल्कि मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के भी पथप्रदर्शक होते हैं। उन्होंने समाज से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और प्रत्येक शिक्षक को उचित सम्मान और सहयोग मिले। इस अवसर पर, राज्यपाल ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया।
शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन प्रेरणादायक रहा है क्योंकि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता देने और उसे सुदृढ़ बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिवस है, जब हम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते है जो एक दूरदृष्टा होने के साथ-साथ महान शिक्षाविद् भी थे। उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पुरस्कार के लिए पहली बार पारदर्शी नीति अपनाई गई है, जिसमें मौके पर ही मूल्यांकन के साथ-साथ साक्षात्कार भी किए गए ताकि योग्य व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को देश भ्रमण कराया जा रहा है और शिक्षकों को एक्सपोज़र विजिट के लिए विदेश भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं।