रोटरी क्लब नाहन ने15 शिक्षाविदों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया...

रोटरी क्लब नाहन ने15 शिक्षाविदों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  03 सितम्बर :
रोटरी क्लब नाहन संगीनी और रोटरी क्लब नाहन द्वारा आज संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर  प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समारोह के दौरान शहर के 15 प्राचार्यों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का वह स्तंभ हैं, जिनके बिना समाज अधूरा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ बच्चे गलत दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों का दायित्व और भी बढ़ जाता है कि वे बच्चों को सही राह दिखाएं और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए आने वाली पीढ़ी को संवारने में अहम भूमिका निभाएं।

रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में प्राचार्यों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान की सराहना करना तथा समाज निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करना है ।

रोटरी क्लब संगीनी की अध्यक्ष सोना चंदेल ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे के जीवन को आकार देने और उन्हें सही राह दिखाने का कार्य शिक्षक ही करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का भविष्य कैसा होगा, यह काफी हद तक शिक्षक पर निर्भर करता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को समाज निर्माण में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में आर.के. चौहान (प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नाहन),  सीमा (प्रधानाचार्या, राजकीय उच्च विद्यालय कैंट नाहन), कुंदन ठाकुर (एसवीएन स्कूल), शाहिना आलम (न्यू एरा स्कूल), पवन शर्मा (बी.आर.सी.), दिव्या भारद्वाज (आर्मी स्कूल), नरेंद्र सिंह मोहिल (सेंटर हेड टीचर),  रेखा डोगरा (प्राचार्या, राजकीय नर्सिंग कॉलेज),  रिजी (प्राचार्या, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग),  के.के. चंदोला (एवीएन स्कूल),  पूनम शर्मा (होली हार्ट स्कूल),  तन्वी नारूला (पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस), सिस्टर उदय (कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल),  देवेंद्र साहनी (अरिहंत स्कूल) और  पी. राजलक्ष्मी (हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग)  को सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों और प्राचार्यों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना करना तथा समाज निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करना था। आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षक ही बच्चों के भविष्य की नींव रखते हैं और समाज को सही दिशा दिखाने में उनका योगदान अमूल्य है।