नाहन: लीकेज पर नही लग़ाम, शहर की गलियों में हजारों लीटर पेयजल हो रहा बरबाद...विभाग ने आँखें मुंदी.…मगर अब कटेंगे कनेक्शन...

नाहन: लीकेज पर नही लग़ाम, शहर की गलियों में हजारों लीटर पेयजल हो रहा बरबाद...विभाग ने आँखें मुंदी.…मगर अब कटेंगे कनेक्शन...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 नवंबर :

 शहर में बरसात के दौरान लाइने ब्रेक होने से एक महीने तक उपजे पेयजल संकट से नाहन शहर ने लगता है सबक नही सीखा। अब आलम यह है कि जब पेयजल आपूर्ति सामान्य हुई है तभी से शहर की गलियों व सड़कों पर रोजाना हजारों लीटर पेयजल बरबाद हो रहा है। 

 आरोप है कि जल शक्ति विभाग पेयजल बरबाद करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ करवाई करने के नाम पर आंखे मूंदे है।  मगर अब जल शक्ति विभाग ऐसे उपभोक्ताओं पर सीधी करवाई करने जा रहा है। जिन गलियों में लोगों के घरों में लगे टैंक रोज़ाना ओवर फ्लो कर रहे, पानी गलियों सड़कों पर बह रहा है ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने है। वहीं कार्रवाई से पहले विभाग नोटिस भेजेगा ।

उधर पेयजल को बर्बाद करने में सरकारी कार्यालय भी पीछे नहीं है। कई विभागों के टैंक ओवर फ्लो कर रहे हैं। आरोप है कि शहर की कई गलियों में लगातार पेयजल लीकेज के चलते बर्बाद हो रहा है उपभोक्ताओं को भी मालूम है कि यह हमारे घर से निकल रहा है लेकिन ऊंची पहुंच व झगडा करने की आदत के आगे सिस्टम बेबस हो चुका है।

मिसाल के तौर पर पक्का टैंक के नजदीक, मोहल्ला ढाबों ,नया बाजार की कई गलियों में उपभोक्ताओं के टैंकों से लीकेज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की अन्य  गलियों में भी में लीकेज कम नहीं है। जल शक्ति विभाग के एससी राजीव महाजन ने कहा कि उपभोक्ताओं को   अपने घरों में लगे टैंकों से हो रहे ओवर फ्लो को समय रहते बन्द कर लेना चाहिए। ऐसे उपभोक्ताओं की विभाग को लगातार शिकायत मिल रही है। अभी नोटीस जारी करने के आदेश दिये गए हैं। अगर लीकेज नही रुकी तो ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जायंगे। 

महाजन ने कहा कि संकट के दौरान हमें पेयजल की कीमत का पता चलता है । एससी ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की महत्ता समझनी चाहिए।