उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भारतीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए भारत के प्रबन्धक नियुक्त

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पावर लिफ्टिंग इंडिया ने उन्हें 17 से 24 मई, 2025 तक नार्वे के ड्रमेन शहर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड क्लासिक और इक्विप्ट बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रही भारत की 80 सदस्यीय पावर लिमिटेड टीम का प्रबन्धक नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 82 देश भाग ले रहे हैं और इससे पूर्व भी वह इस प्रतियोगिता की टीम के साथ अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, यूके, दुबई और हांगकांग जैसे देशों में जा चुके हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि नार्वे दौरे के दौरान वह लोगों को हिमाचली हस्तशिल्प और जैविक खेती के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने केवल सिंह पठानिया को इस सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि यह प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।