हर्षवर्द्धन चौहान करेंगे ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता

मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर्षवर्द्धन चौहान 15 अप्रैल, 2025 को सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री तदोपरांत प्रातः 10.58 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हर्षवर्द्धन चौहान प्रातः 11.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के उपरांत उद्योग मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे एवं सलामी लेंगे।
हर्षवर्द्धन चौहान इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के माध्यम से जन-जन का मार्गदर्शन करेंगे और प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया बड़ी से बड़ी संख्या में ठोडो मैदान पहुंचकर कार्यक्रम का आनन्द उठाएं।