पांवटा में वाहनों की चैकिंग,103 चालान काटे, 89 मामलों में 1,34,100 रूपये जुर्माना मौके पर वसूला

पांवटा में वाहनों की चैकिंग,103 चालान काटे, 89 मामलों में 1,34,100 रूपये जुर्माना मौके  पर वसूला

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 15 फरवरी 

मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रैट जिला सोलन व सिरमौर की मौजूदगी में गुरूवार को पांवटा साहिब में यातायात पुलिस ने गोविंद घाट बैरियर पर वाहनों चैकिंग अभिायन चलाया। इस दौरान  छोटे बडे वाहनो के मोटर वाहन अधिनियम के तहत 103 चालान काटे गए। पुलिस के अनुसार 89 चालानों का मौके पर ही भुगतान हुआ है। पुलिस ने बताया कि वाहन चालकों से 1,34,100 रूपये जुर्माना वसूला गया। 03 वाहनों को  मोटर वाहन अधिनियम के तहत इंपाउंड किया गया।

इन वाहनों को पुलिस थाना पांवटा साहिब में रखा गया है। जिन वाहन चालकों ने  अपने चालानों का भुगतान मौके  पर नही किया है। उन्हे आदेश दिए गए है कि 15 मार्च को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रैट केनाहन कोर्ट में आकर अपने चालान का भुगतान कर सकते है।