अनुशासन, आपसी सहयोग, तथा कठिन परिश्रम की क्षमता विकसित करती है खेलें -मुकेश अग्निहोत्री।
अक्स न्यूज लाइन -ऊना , 08 अक्तूबर
खेलो द्वारा व्यक्ति में अनुशासन, आपसी सहयोग तथा कठिन परिश्रम की क्षमता विकसित होती है तथा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में भी खेलों का विशेष महत्व है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि देश का भविष्य युवा पीढ़ी खेलों के माध्यम से भी अपना मुकाम हासिल कर सके। यह विचार उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने वन बिहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में छात्राओं की 38वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिता का दौर है इसलिए जीवन में पढ़ाई व खेलों सहित प्रत्येक कार्य को कठिन परिश्रम तथा जुनून के साथ किए जाने की आवश्यकता है तभी जीवन में सफलता हासिल हो सकती है उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करते रहें तथा अध्यापकों व अभिभावकों का सदैव सम्मान करें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में माता चिंतपूर्णी मंदिर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इंडियन ऑयल का डिपो, हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा ऊना हरोली पुल तथा पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी गैस प्रणाली की बदौलत आज जिला उनकी प्रदेश भर में एक विशेष पहचान है उन्होंने जानकारी दी कि जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लठियानी-मंदली के मध्य गोविंद सागर झील पर लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्थलों के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी जिस की शुरुआत आगामी नवरात्रों से की जा रही है। एक बस धर्मशाला से चिंतपूर्णी व ज्वालाजी होते हुए बापस धर्मशाला जाएगी जबकि एक अन्य बस ऊना से खाटू श्याम के लिए शुरू की जाएगी।
इससे पूर्व उपनिदेशक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा 14 बर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कीयों की चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक (खेल) ललिता नेगी ने भी अपने विचार रखे तथा सलोह में आयोजित राज्यस्तरीय आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।
चार दिनों तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हाकी में जिला सिरमौर विजेता, जिला कांगड़ा उपविजेता तथा जिला सोलन द्वितीय उपविजेता रहा। हैंडवाल में जिला बिलासपुर विजेता, जिला ऊना उपविजेता तथा जिला हमीरपुर द्वितीय उपविजेता रहा। बास्केटबॉल
में जिला सिरमौर विजेता, जिला ऊना उपविजेता तथा जिला किन्नौर द्वितीय उपविजेता रहा। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से 37 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया जिसमें हाकी में 16, हैंडवाल में 14 तथा बास्केटबॉल में 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित सभी खिलाड़ी अपने-अपने खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर व बीरेंद्र मनकोटिया, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद कुमार, हिमकैप्स कॉलेज के अध्यक्ष विक्रम सिंह, एडवोकेट धर्म जीत सिंह अध्यक्ष ओबीसी सैल, यशपाल जसा प्रधान हरोली ब्लॉक कांग्रेस एससी सैल के अलावा एसडीएम हरोली विशाल शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर नरेश धीमान, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान, सहायक निदेशक (खेल) ललिता नेगी,जिला स्कूली क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा राजेश कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।