पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ........ प्रशिक्षण शिविर में 990 पदाधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित - श्रवण कुमार
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 10 अप्रैल 2023
जिला में तीन दिवसीय ग्राम पंचायत विकास योजना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन विकास खंड गगरेट व हरोली के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत निरीक्षक, उप निरीक्षकों, पंचायत सचिवांे सहित अन्य पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कुमार ने दी। श्रवण कुमार ने प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने बारे विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को विकास अंब व बंगाणा, 12 अप्रैल को विकास खंड ऊना के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 990 पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि 30 अप्रैल से पहले जीपीडीपी ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
प्रशिक्षण शिविर में जिला अकेक्षण अधिकारी राकेश कुमार, जिला मास्टर प्रशिक्षक सुनील कुमार ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों, कम्पयूअर आॅप्रेटरों व आरजीएसए को जीपीडीपी प्लान को आॅनलाइन ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को वर्ष 2023-24 के लिए एक आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने जोकि सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित हो तथा पंचायतों को एक समग्र जीपीडीपी योजना भी बनानी होगी जिसमें 15वां वित्तायोग, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, विधायम निधि, संसद निधि, वन संरक्षण, पंचायत निधि की योजनाएं सम्मिलित होगी। इसके साथ ही वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास व स्वासिय विभाग की योजनाएं भी जीपीडीपी प्लान का हिस्सा बनेंगी।
-0-