सासन और बस्सी झनियारा में दी पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी
अभियान के पहले दिन ग्राम पंचायत सासन और ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में आस-पास की अन्य ग्राम पंचायतों नेरी, दड़ूही, अमरोह, बजूरी, अणु, मति टीहरा, बल्ह और कुठेड़ा के जनप्रतिनिधियों, सचिवों, ग्राम पंचायत योजना एवं सुविधा दल के सदस्यों और आम लोगों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कपिल कुमार ने जीपीडीपी तैयार करने, जन योजना अभियान 2024-25 और बाल सभा, महिला सभा तथा ग्राम सभाओं के आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। जबकि, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से लोगों को पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।
इन कलाकारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए जीपीडीपी में सतत विकास के 17 लक्ष्यों का समावेश बहुत जरूरी है। जीपीडीपी तैयार करते समय इन 17 लक्ष्यों एवं इनसे संबंधित 9 विषयों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इन 9 विषयों में गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासित गांव और महिला सहयोगी गांव शामिल है।
उधर, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ठाकुर ने बताया कि पंचायत जनप्रतिनिधियों, सचिवों और आम लोगों को जीपीडीपी एवं अन्य योजनाओं के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।