नाहन: विकास के नाम पर धूल उड़ रही है इस वीआईपी रोड़ पर, टारिंग के लिए तापमान बढ़ने की इंतजार में पीडब्ल्यूडी...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 जनवरी :
शहर के कोर्ट रोड़ का नाम जब जहन में आता है तो बरबस इस पर चलने वाली अफसरशाही और उनके आलीशान ऑफिस नजर आने लगते हैं। जब आम आदमी यहां पैदल चलता है औऱ वाहन चालक वाहनों में इस सड़क के वीआईपी होने का आभास भी होता है।
इतना कुछ होने के बाजवूद यह सड़क खस्ताहाल ही रही हैं। अब आलम यह है कि पिछले करीब एक महीने से वीआईपी माने जाने वाली इस सड़क पर विकास के नाम पर धूल उड़ रही है। ऐसे में तमाम अफसरशाही बेबस नजर आ रही है और पीडब्ल्यूडी महकमे अफसर टारिंग के लिए कड़के की ठंड में अब तापमान बढ़ने की बाट जोह रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद अधीन इस सड़क की टारिंग के लिए 25 लाख रुपये का डिपॉजिट वर्क कुछ महीने पहले नगर परिषद के कुछ सियासी आकाओं ने टारिंग का काम खुद परिषद के जरिए न करवा कर पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया था।
पीडब्ल्यूडी ने गिरते तापमान का ख्याल किये बिना सड़क की चौड़ाई बढाने के लिए कटिंग की औऱ सड़क चौड़ी करके काम बंद कर दिया। लोगों का आरोप है कि जब टारिंग के लिए तापमान बढ़ने का इंतजार ही करना था तो सडक चौड़ी करने कहा भी तभी करते।
अब दो।तीन महीने का इंतजार करना पड़ेगा, सड़क की मुरम्मत बीच में रोकने से प्रदूषण लगातार बढा रहा है। धुल उड़ने से आसपास रहने वाले परेशान, वकीलों, कर्मचारियों औऱ अन्य लोग दुखी है।
पीडब्ल्यूडी महकमे के एक्सीयन आलोक जावेजा ने बताया कि नगर परिषद की और कोर्ट रोड़ पर टारिंग के लिये 25 लाख का डिपॉजिट वर्क मिला है। तापमान बढने के बाद ही मार्च- अप्रैल में टारिंग की जायेगी।
।




