मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया आयोजन

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया आयोजन

अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 16 जनवरी : 

महिला एवं बाल विकास विभाग किन्नौर द्वारा गत दिवस निचार विकास खण्ड की भावा वैली की ग्राम पंचायत काफनू में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


इस जागरुकता शिविर में ईश्वर भक्ति जिला मिशन समन्वयक द्वारा उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ व राज्य सरकार की योजनाओं तथा बाल विवाह की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से बाल विवाह रोकने और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए संकल्प लेने का आहवान किया।


संरक्षण अधिकारी मीरा देवी ने राज्य सरकार की योजनाओं व मिशन वात्सल्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा सरोज कुमारी केन्द्रीय प्रशासिका ने सखी वन स्टाप सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत काफनू की प्रधान अरुण प्रभा, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।