नागचला चौक में 50 वाहनों की जांच, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 30 सितम्बर :
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से नागचला चौक में वाहन निगरानी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 50 निजी बसों और ट्रकों की जांच प्रेशर हॉर्न तथा ऊँची ध्वनि में बजाए जा रहे संगीत के उपयोग को लेकर की गई।
शिविर में नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने 10 वाहनों का चालान किया तथा बसों से ऊँची ध्वनि वाले संगीत के स्पीकर हटवाए। बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित गति सीमा में सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं और प्रेशर हॉर्न व ऊँचे संगीत का प्रयोग न करें।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मंडी के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर चलाए जाएंगे ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।