पांवटा: नशीले कैप्सूल बेचने जा रहा था धरा गया, 25 कैप्सूल पक ड़े....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 जुलाई :
पांवटा पुलिस ने बागरण चौक पर मिली गुप्त सुचना के आधार पर नशीले कैप्सूल बेचने जा रहे एक नशा तस्कर को धरा लिया, पुलिस तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे 25 कैप्सूल बरामद कर लिए है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी बंटू पुत्र श्री दलेल सिंह गांव व डाकघर गोरखुवाला, तहसील पांवटा साहिब अपनी पीठ पर काले रंग का पीठू बैग लटका कर बांगरण बाई पास चौक से भंगाणी की तरफ जाने वाले सड़क के साथ खाली प्लाट में खड़ा था।
एसपी ने बताया कि जानकारी के अनुसार पिठू बैग में भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल डाल रखे हैं तथा वह लोगों को नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बंटू को रंगे हाथों उसके बैग की तलाशी लेकर कै प्सूल बरामद करके एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।