नशा मुक्ति केंद्र पर भी चल रहा नशे का कारोबार चलाने के अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने लगाए आरोप
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 07 अप्रैल
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नशे को लेकर जन जागरण अभियान चलाएंगी। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जनवादी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें अन्य संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। इस बैठक में नशे की रोकथाम पर रणनीति बनाई गई।
मीडिया से बात करते हुए जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जवादी समिति ने यह निर्णय लिया है कि स्वास्थ्य को नशे के साथ जोड़ते हुए नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा क्योंकि मौजूदा समय में नशा युवा पीढ़ी और समाज को बर्बाद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अभियान के मध्य नजर इस बैठक में योजना तैयार की गई और इसके बाद लोगों के बीच जाएंगे जिसमें हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों से समर्थन मांगा जाएगा।
जनवादी महिला समिति ने सरकार से मांग की है कि नशा मुक्ति केदो पर सरकार पूरी निगरानी रखें । उन्होंने कहा कि नशा कारोबारी और नशा तस्कर इन केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं और वहां भी बच्चों तक नशे का सामान पहुंचाया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है नशे की लत में आ चुके जिन बच्चों को नशा मुक्ति केदो में भेजा जाता है वहां भी उनको नशे की डोज दी जाती है और उल्टा उनसे लेबर वर्क भी करवाया जाता है जो बेहद गंभीर विषय है।
महिला समिति ने यह भी आरोप लगाया कि चुनावी समय में राजनीतिक पार्टियों युवा पीढ़ी को नशे में झोकने का काम करती है और उसके बाद युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो जाती है ऐसे में निर्णय लिया गया है कि ऐसी पार्टियों का महिलाएं पूर्ण रूप से परिवार के साथ बहिष्कार करें।