कांग्रेस के एक साल के शासन में नाहन विस में टूटी 50 से ज्यादा पटिटकाऐं, बिंदल ने साधा निशाना डीसी को एक्सन लेने के लिए सौंपी लिस्ट
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 08 जनवरी
अरूण साथी
नाहन विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के एक साल के शासन में अभी तक नाहन टूटी 50 से ज्यादा उद्धघाटनों व शिलान्यासों पटिटकाऐं तोड़ी जा चुकी है या फिर गायब कर दी गई है। डा. बिदंल ने सोमवार को यहां बुलाए पत्रकार सम्मेलन में सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस किया धरा है। बिंदल ने बताया कि डीसी सिरमौर को सरकारी संपति के नुकसान करने वालों खिलाफ कारवाई क रने के लिए लेने के लिए लिस्ट सांैपी गई है।
बिंदल ने बताया कि भाजपा शासन के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर उनके द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के उद्घाघाटनों व शिलान्यासों की पटिटकाऐं एक साल के भीतर तोड़ी गई है। इस मामले को लेकर डीसी को बाकायदा उन योजनाओं की सूची सौंपी है जहां लगी उद्घाघाटन व शिलान्यासों की तमाम पटिटकाऐं तो गायब हो चुकी हैं या फिर तोड़ दी गई है।
उन्होंने कांग्रेसी नेताओं व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए क हा कि विधानसभा क्षेत्र में यहां के कांग्रेसी नेता पटिटकाएं भले ही तोड़ दें या फिर उन्हें गायब कर दें लेकिन विकास की गाथा को यहां के लोगों ने देखा है। लोगों के दिलों से यह विकास गाथा निकल नहीं जा सकती। उन्होंने डीसी सिरमौर से मांग करते हुए कहा यह सारी पटिटकाऐं सरकारी संपत्ति थी ऐसे में इनको तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बिदंल ने मुख्यमंत्री के उसे बयान का स्वागत किया जिसमें कहा गया की पटिटकाएं तोडऩे वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बिंदल बताया कि उन्होंने भाजपा शासन में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह द्वारा क्षेत्र में लगाई गई पटिटकाओं को पुन स्थापित किया जो पटिटकाएं टूट चुकी थी या खराब हो चुकी थी उन्हें भी दोबारा बनवाकर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा की पटिटकाएं तोडऩे से सच को झूठलाया नहीं जा सकता।