नया बाजार में शराब का ठेका खोलने का विरोध किया, लगाया धरना
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 02 अप्रैल
शहर के नया बाजार क्षेत्र में खोले जा रहे देशी शराब ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों मंगलवार को विरोध प्रकट किया। नया बाजार क्षेत्र में एकत्रित हुए स्थानीय लोगों समेत मंदिर समिति सदस्यों ने खोले जा रहे शराब के ठेके के बाहर धरना लगाकर विरोध प्रकट किया । जिला प्रशासन समेत नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यहां से शराब ठेका शिफ्ट करने की गुहार लगाई जा रही है। शहर वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ठेका शिफ्ट नहीं होता तो उन्हें और उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।