नाहन: बनकला जमा दो स्कूल में सड़क सुरक्षा पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 दिसम्बर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुर क्षानियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” का संदेश समाज तक पहुँचाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासित पंक्तियों में मार्च करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए तथा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कनिष्ठ (छठी से आठवीं) एवं वरिष्ठ (नौवीं से बारहवीं) कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग/पेंटिंग, निबंध लेखन एवं भाषण (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
वरिष्ठ वर्ग (9वीं–12वीं) के विजेता
स्लोगन लेखन:
प्रथम – अर्चना (12वीं), द्वितीय – निवेदिता (9वीं), तृतीय – साक्षी (9वीं)
पोस्टर मेकिंग/पेंटिंग:
प्रथम – रिजा (9वीं), द्वितीय – शीतल (10वीं), तृतीय – कृतिका (10वीं)
निबंध लेखन:
प्रथम – गरिमा (10+1), द्वितीय – सिमरन (10+2), तृतीय – चारु (10+2)
भाषण (डिक्लेमेशन):
प्रथम – हर्षप्रीत कौर (10+2), द्वितीय – राधिका गुप्ता (10+2), तृतीय – मानसी भाटिया (8वीं)
सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक:
मोहित ने (10+2) एवं रजनी गुप्ता (10+2)
कनिष्ठ वर्ग (6वीं–8वीं) के विजेता
स्लोगन लेखन:
प्रथम – उन्नति (7वीं), द्वितीय – अलिया शेख (6वीं), तृतीय – माही (7वीं)
पोस्टर मेकिंग/पेंटिंग:
प्रथम – अजय चौहान (8वीं), द्वितीय – आरव (8वीं), तृतीय – समर (8वीं)
निबंध लेखन:
प्रथम – वैष्णवी शर्मा (8वीं), द्वितीय – पारिधि पुंडीर (8वीं), तृतीय – श्रेयाशी शर्मा (8वीं)
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति तनवर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का सफल आयोजन रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी श्री अनुज पुंडीर के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।




