दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी......45 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन.. नेत्रहीन सरबजीत सिंह समाज सेवा में बने प्रेरणा...

दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी......45 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन.. नेत्रहीन सरबजीत सिंह समाज सेवा में बने प्रेरणा...

 अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 08 अक्तूबर  

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक  लगातार समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । नेत्रहीन सरबजीत सिंह की प्रेरणा से स्थापित दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज 45 जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक माह की भांति निशुल्क राशन वितरित किया गया है इन जरूरतमंद परिवारों में विधवा महिलाएं दिव्यांग, कुष्ट रोगी एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग शामिल हैं जो प्रत्येक माह रोटी बैंक द्वारा दिए गए राशन का लाभ उठा रहे हैं।

दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक  सरबजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते होते हुए बताया कि रोटी बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमन्त तक मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि आज हम सबको मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए औऱ एक यही रास्ता है भगवान को पाने का इसलिए सभी अपने-अपने स्तर पर ऐसे लोगों की आवश्यक मदद करें । उन्होंने कहा कि रोटी बैंक पिछले करीब 5 सालों से लगातार समाज सेवा कि प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि आज भी  जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता अनुसार आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, जसप्रीत सिंह, रमनदीप कोर सतिंदर कौर, गुनीत कोर, गुरजीत सिंह, अरविंदर सिंह, मनिंदर सिंह,  राजेंद्र सिंह, हरप्रीत कौर पिंकल, दलीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।