थौला बस्ती से भोई सड़क निर्माण पर व्यय होंगे 5 करोड़ 77 लाख: पठानिया
केवल पठानिया ने कहा कि बनोई से कल्याड़ा सड़क पर शहीद विनोद कुमार की याद में गेट का निर्माण करवाया जाएगा।बंडी में सोलर लाइट तथा शमसान घाट के निर्माण के लिए भी समुचित धनराशि मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि भोई में खेल मैदान का निर्माण भी करवाया जाएगा । उन्होंने जलशक्ति विभाग को धमोल कूहल को शीघ्र ठीक करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।
पीपल का पौधा रोपकर कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने चंबी में एटीसी शाहपुर के सौजन्य से इको क्लब रैत तथा वन विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पीपल का पौधा लगाया। इस अवसर पर साइंटिफिक अधिकारी एवं एटीसी शाहपुर की प्रभारी सुनन्दा पठानिया ने बताया कि उपमुख्य सचेतक के दिशा-निर्देश पर आज शाहपुर के लगभग सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने स्कूल के नजदीक मंदिरों परिसरों में ज्यादातर पीपल के पौधों के साथ साथ अन्य पौधे भी लगाए । उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने इको क्लब रावमापा रैत को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
जनसमस्याएं भी सुनीं
उपमुख्य सचेतक ने रैत स्थित अपने कार्यालय ,भोई तथा बंडी में लोगों की समस्याओं को भी सुना । इस अवसर पर एनएसयूआई के सन्नी शर्मा, अभय, अमर ,मनजीत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्य सचेतक से मिला तथा अपनी विभिन्न मांगों को उनको सम्मुख रखा । पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता बलबीर चौधरी ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया । उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपमुख्य सचेतक का आभार जताया एवं धन्यवाद किया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, सांइटिफिक अधिकारी एवं एटीसी की प्रभारी सुनन्दा पठानिया, ओएसडी आयुष डॉ सुनीत पठानिया,अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोकनिर्माण बलवीत , रेंज अधिकारी सुमित शर्मा, प्रधान बंडी अश्वनी, उपप्रधान नागनपट्ट सुशील, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, जेई देवव्रत,एटीसी शाहपुर की रेणु जसवाल एवं सुमन, इको क्लब के सदस्यों के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।