अक्स न्यूज लाइन शिमला 8 मार्च :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम शिमला के कसुम्पटी वार्ड नंबर 27 में पतंजलि योगपीठ द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में योग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी की सदस्य आरती सरोच, जिला प्रभारी फुल्मा नेगी उपस्थित रही । वही विशेष अतिथि के रूप में पार्षद रचना शर्मा उपस्थित हुई।
कार्यक्रम में महिलाओं ने स्व्स्थ रहने के लिए योग की क्रियाएं करने की अपील की।
आरती सरोच ने बताया कि पंतजलि योग पीठ लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। वही पार्षद रचना शर्मा ने कहा कि देश मे हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है, नेतृत्व कर रही है। योग के क्षेत्र में पंतजलि के योगदान को सराहा । उन्होंने कहा कि आज के दिन यहां महिलाओं के योगदान को सराहना है,वहीं दूसरी तरफ कठनाइयों को भी समझना है। उन्होंने कहा की महिलाएं आज एक सन्कल्प ले कि घर को ड्रग फ्री करेंगे,उन्होंने कहा कि यदि आज महिला शक्ति अपने बच्चो को नशे व चिट्टे से दूर रखने में सफल हो जाये तो इससे बड़ी कोई सफलता नही हो सकती । उन्होंने कहा कि महिलाएं ड्रग फ्री हर घर के साथ अपना घर करने का सन्कल्प ले। उन्होंने कहा कि आइए इसकी शुरुआत कसुम्पटी वार्ड से करे, मै इस कार्य मे सबके साथ रहूंगी ।