रावमापा कुठार कला में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर
पर्यवेक्षक नानकी देवी ने बताया कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है। पोषण अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बच्चों को बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लड़कियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है।
इस जागरूकता शिविर में आयुर्वेदिक विभाग से डॉ पल्लवी शर्मा ने बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता और अनीमिया के बारे मे जानकारी दी। इसके अलावा बच्चियों को उनके खाने-पीने तथा माहवारी के दिनों में किस चीज का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने पोषण के ऊपर जोर देते हुए बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी।
इन्हें किया सम्मानित
जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, दूसरा स्थान अंशिका तथा तीसरा शीतल और भाषण प्रतियोगिता में कोमल, रिया तथा अंजली ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमन बिज, प्रधान अनु वाला, पर्यवेक्षक कंचन देवी, आशा देवी, कुलबीर कौर सहित समस्त स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा।