अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 12 दिसंबर :
हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण हमीरपूर द्वितीय चरण के अंतर्गत सुनिश्चित सिंचाई प्रदान करने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक मण्डी द्वारा बहाव सिंचाई योजना शनि मंदिर से पनचक्कर का कार्य पूर्ण होने पर यह परियोजना दिनांक 12-12-2024 को संबधित कृषक विकास समूह को हस्तांतरित की गई।
इस परियोजना से 08.46 है ० कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई तथा इससे 28 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। इस उप परियोजना के निर्माण हेतु 16 लाख खर्च किए गए जिसमें 1190 मी ० लम्बी कूहल का निर्माण किया गया। हस्तांतरण के दौरान कृषक विकास समूह के प्रधान लीलाधर वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान श्री दलीप कुमार गौतम, जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मण्डी डॉ. हेम राज वर्मा, खण्ड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर श्री नरेंदर कुमार , निर्माण अभियन्ता जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मण्डी श्री सोनू शर्मा , कनिष्ठ अभियन्ता खण्ड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर श्री दीपक कुमार , पर्यवेक्षक खण्ड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर श्री प्रदीप कुमार , प्रबंधक समिति के सदस्य तथा अन्य लाभार्थी उपस्थित थे। जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मण्डी डॉ. हेम राज वर्मा जी ने कूहल के रख रखाव के बारे में जानकारी दी तथा खण्ड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर श्री नरेंदर कुमार जी ने किसानों को नगदी फसलें उगानें के लिए जागरूक किया तथा उन्होंने कृषि संबधित उन्नत तरीकों के बारे में और केवीए समूह को सुदृढ़ करने व इस परियोजना के सुचारु रूप से संचालन एवं रख रखाव पर कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कृषक समूह को नगदी फसलों के उत्पादन एवंविपणन के बारे में जानकारी दी। मौजुदा समय में किसान 2 है0 में मटर , 1 है0 में लहुसन, 0ण्5 है0 प्याज व अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं। लाभार्थी किसानों ने बताया कि इस परियोजना से वर्षा नहीं हो पाने के बावजूद भी वो अपनी फसलों की बीजाई समय पर कर पाए हैं।