नाहन: बनकला जमा दो स्कूल में सात दिवसीय एनएनएस शिविर का समापन,41 छात्रों ने भाग लिया

नाहन: बनकला जमा दो स्कूल में  सात दिवसीय एनएनएस शिविर का समापन,41 छात्रों ने भाग लिया

अक्स न्यूज लाइन नाहन  03 नवंबर : 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर  में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया इस विषय शिविर  में विद्यालय के 41 बच्चों ने भाग लिया गया।

शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इलाके के समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसाई विनोज  शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उप प्रधानाचार्य महोदय श्रीमती नवनीत वर्मा जी ने मुख्य अतिथि व सभी आमंत्रित अभिभावकों का  स्वागत किया। 

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरदेव सिंह ने सात दिवसीय कैंप के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों की पर व्यापक प्रकाश डाला। छात्र वर्ग में तरुण कुमार और छात्रा वर्ग में रजनी गुप्ता को बेस्ट वालंटियर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और मोहित कुमार को इस शिविर के सर्वश्रेष्ठ वालंटियर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि विनोज शर्मा  ने बच्चों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया और साथ में किस तरह से जीवन में बच्चे अच्छा कर सकते  विषय पर प्रकाश डाला और अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने 11000 स्कूल के बच्चों के लिए उपहार स्वरूप दिए । इस मौके पर विद्यालय का समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा