छोटा शिमला स्कूल में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस

छोटा शिमला स्कूल में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस

अक्स न्यूज लाइन शिमला, 24 जून : 


अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज यहां अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस के आयोजन हेतु बैठक की गई।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस का आयोजन 26 जून, 2024 को शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला स्कूल में किया जाएगा, जिसमें नशा मुक्ति के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों के बीच जागरूकता लाई जाएगी। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा कसुम्पटी बाजार में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।


अभिषेक वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार देश के 272 जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में से मण्डी, चम्बा, कुल्लू के साथ शिमला का भी चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान एवं हॉटस्पॉट क्षेत्रों मंे आॅफलाईन प्रतिज्ञा का आयोजन किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।  


उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मादक द्रव्यों के उपयोग पर जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक, चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त उपमण्डल स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस आयोजित करने के निर्देश भी दिए।  
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला, जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग अधिकारी राकेश धौटा सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।