नाहन में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 मई :
जिला न्यायालय परिसर नाहन में मोहिनी एकादशी को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को मीठे पानी की छबील लगाकर प्रचंड गर्मी के बीच लोगों की प्यास बुझाई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हलवे और चने का प्रसाद भी वितरित किया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने काली स्थान मंदिर में शीश नवाया।
जहां माता को प्रसाद चढ़ाने के बाद न्यायालय परिसर में छबील लगाई। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में न्यायालय परिसर पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही ठंडा और मीठा पानी (शरबत) पीकर प्रचंड गर्मी से भी राहत की सांस ली।
बता दें कि 19 अप्रैल को मोहिनी एकादशी है। रविवार का दिन होने के चलते अधिवक्ताओं ने शनिवार को छबील लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज, सीजेएम नेहा दहिया, एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट गुरमीत कौर, जेएमएफसी विकास कपूर और न्यायाधीश नवकमल भी मौजूद रहे।