इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने बताई चुनावी प्रक्रिया
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 17 फरवरी :
एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी(महिला), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी(पुरुष) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटली द्वारा चुनाव पाठशाला के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को चुनावी प्रक्रिया बारे जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थाओं में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) के तहत हर माह के तीसरे हफ्ते में मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाते है। इसी कड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर चुनावी प्रक्रिया बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय कोटली व राजकीय उच्च पाठशाला ननावा और वीर तुंगल व अन्य संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता हेतू कार्यकर्म आयोजित करवाए गए हैं।