घुमन्तु गुर्जरों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीण डीसी सिरमौर से मिले पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप,

घुमन्तु गुर्जरों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीण  डीसी सिरमौर से मिले पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 03 जनवरी 
 

नाहन विधानसभा क्षेत्र के पड़दूनी में ग्रामीण और घुमंतू गुर्जरों के बीच उपजा विवाद लगातार तुल पकड़ रहा है घुमंतू गुर्जरों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में आज डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचे और कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई।

 पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 23 दिनों से लोग धरने प्रदर्शन कर रहे हैं मगर कोई भी कार्रवाई अवैध रूप से रह रहे घुमंतू गुर्जरों के खिलाफ नहीं की जा रही है। लोगों का यह कहना है कि शासन प्रशासन ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। आरोप है कि अवैध रूप से रह रहे घुमंतू गुर्जर द्वारा यहां पर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही उनके पशुओं द्वारा यहां फसलों पशुचर्य को नुकसान पहुंचाया जा रहा है 

लोग इस मामले को लेकर पुलिस पर भी एक तरफा कार्रवाई की आरोप लगा रहे है। धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों का साथ दे रहे समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कहा कि स्थानी पुलिस थाना माजरा के SHO द्वारा  मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है और उल्टा लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है आरोप है कि हाल में जब लोगों ने वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया तो इस दौरान उल्टा झूठे मुकदमे ग्रामीणों पर दर्ज किए गए।