नाहन: कार 100 गहरी खाई में लुड़की दो की मौत 3 घायल बारात में जा रहे थे सभी लोग..

नाहन: कार 100 गहरी खाई में लुड़की दो की मौत 3 घायल बारात में जा रहे थे सभी लोग..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  02 अक्तूबर  :  

ज़िला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक में एक विवाह समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बारात के लिए निकली एक कार अचानक बेकाबू हो कर करीब 109 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए निकाल कर एमएमयू अस्पताल सोलन रवाना किया।

एएसएपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा आज प्रात: करीब 5.00 बजे उस वक्त हुआ जब एक बारात ढंग्यार गांव से निकली थी। बारात शामिल एक गाडी कार न0 HP11A 3859 नैना टिक्कर से आगे करीब 3 किलोमीटर पर  तढंग्यार के करीब 100 मीटर नीचे खाई मे जा गिरी। 

एएसपी ने बताया कि अल्टो  5 लोग स्वार थे ।   घटना स्थल पर तलाश के के दौरान  गाड़ी के ऊपर झाडियों के बीच दो व्यक्ति लीला दत्त पुत्र स्व0 श्री राम लाल व विरेन्द्र पुत्र श्री धनीराम के शव बरामद हुए। जबकि तीन व्यक्ति केशवराम , जयदेव व कृष्ण चन्द घायल अवस्था में मिले। जिन्हें प्राईवेट गाड़ी मे ईलाज के लिए MMU अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया है ।

रोल्टा ने बताया कि जांच के अनुसार गाड़ी केशवराम की है जिसे वह खुद चला रहा था मौका पर सड़क कच्ची व तीखा मोड़ होने के चलते नियन्त्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ है। मामला दर्ज कर दिया गया। जांच जारी है।