गाय काटते हुए वीडियो व फोटो वायरल किया,हिन्दु संगठनों ने की नारेबाजी,आरोपी दुकानदार की पुलिस में शिकायत...

गाय काटते हुए वीडियो व फोटो  वायरल किया,हिन्दु संगठनों ने की नारेबाजी,आरोपी दुकानदार की पुलिस में शिकायत...

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --18 जून

गाय काटते हुए वीडियो व फोटो  सोशल मीडिया में वायरल करने वाले करने वाले एक बहारी दुकानदार के खिलाफ हिन्दु संगठन व अन्य लोग भड़के  है। गुस्साए लोगों ने बड़ा चौक बाजार में नारेबाजी की तथा आरोपी दुकानदार के खिलाफ एसपी को शिकायत सौंपी है।

हिन्दु संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायरल वीडियो में गाय काटते  जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वो नाहन में एक दुकान चलाता है।  लोगों विरोध करते हुए कहा कि  वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

आरोपी दुकानदार ने यह सब करके हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर माहौल बिगाडऩा चाहता हैं। लोगों ने कहा कि नाहन बेहद शांतिप्रिय शहर है लेकिन लगते राज्यों से विशेष समुदाय के लोग अपनी दुकानदारी चलान के  यहां रहने लगे है। कुछ लोग इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

लोगों चेतावनी देते कहा कि अगर जल्द आरोपी लोगों के खिलाफ  सख्त कानूनी कारवाई नही की गई तो प्रर्दशन होगा। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस विभाग की होगी।