नाहन: खारा के जंगलों में 2600 लीटर कच्ची शराब , 4 भट्टियां नष्ट की माजरा पुलिस ने....

नाहन: खारा के जंगलों में 2600 लीटर कच्ची शराब , 4 भट्टियां नष्ट की माजरा पुलिस ने....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 नवंबर : 

सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए माजरा क्षेत्र में खारा के जंगलों में चलाए तालाशी अभियान के तहत 2600 लीटर कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने की 4 भट्टिया पकड़ीं है। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि माजरा पुलिस स्टेशन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खारा के जंगलों मे अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है।

डीएसपी ने बताया कि तालाशी के  दौरान खारा के जंगल मे मौका पर 2600 लीटर कच्ची शराब व 04 भट्टियां पकड़ीं गई। 
उन्होंने ने बताया कि कच्ची शराब व पकड़ीं गई भट्टियों को  मौका पर ही  नष्ट कर दिया गया।