विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतें सम्मानित

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि टीबी उन्मूलन एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है, जिसने लाखों लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से पिछले दशक में टीबी मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने सभी हितधारकों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य टीबी की शीघ्र पहचान, समय पर उपचार और इसके उन्मूलन की गति को तेज करना था।
उन्होंने बताया कि विश्व क्षयरोग दिवस 2025 की थीम - हां हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं। प्रतिबद्ध हों, निवेश करें, परिणाम दें, है। यह विषय इस बात पर जोर देता है कि टीबी उन्मूलन के लिए संगठित और समर्पित वैश्विक प्रयास आवश्यक हैं।
सार्वजनिक सहयोग से ही संभव होगा टीबी उन्मूलन
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि टीबी से जुड़े लक्षणों को अनदेखा न करें और समय पर जांच एवं उपचार करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि हम संगठित प्रयासों के साथ आगे बढ़ें, तो टीबी उन्मूलन का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त किया जा सकता है।
टीबी जागरूकता और जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित
इस अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष निक्षय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में लोगों को टीबी जांच की सुविधाएं, जैसे एक्स-रे, बलगम परीक्षण और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया।